भवाली: भव्य होगा प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

भवाली से जुड़ी खबर सामने आई है। सितंबर में प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार पौराणिक देवी मंदिर में नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें नंदा-सुनंदा महोत्सव को भव्य बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। जिसमें नंदा देवी महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन रामलीला मैदान में करने का फैसला लिया गया।

तय हुआ यह कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार तय हुआ कि आठ सितंबर को कदली वृक्ष लेने के लिए दोपहर एक बजे से डोब ल्वेशाल जाएंगे। 9 और 10 सितंबर को मैया की मूर्ति बनाई जाएगी। 11 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 12 सितंबर को भोग प्रसाद व पंच आरती होगी। 13 सितंबर को सुबह 11 बजे कन्या पूजन के बाद दोपहर एक बजे से नंदा-सुनंदा का डोला नगर में निकाला जाएगा। देर शाम 6 बजे शिप्रा नदी में विसर्जन किया जाएगा।

रहें मौजूद

बैठक में पुजारी मोहन चंद्र कपिल, भुवन लाल साह, दयाल आर्य, हरि शंकर कांडपाल, प्रकाश आर्या, संजय लोहनी, जगदीश नेगी, रोहित जोशी, जुगल मठपाल, आयुष कुमार आदि मौजूद रहे।