नगर में दो दिवसीय पारस उत्सव के समापन पर आयोजित ग्रुप डांस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बाल कलाकारों ने आंचलिक परिधानों में सजधज कर लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें सनराइज हायर सेकेण्डरी स्कूल भिकियासै़ण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
10 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग
पारस उत्सव के समापन मौके पर ग्रुप डांस प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के बाल प्रतिभा ने उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को मंच पर मूर्त रूप दिया। जिसमें प्रथम स्थान पर सनराइज स्कूल ,
द्वितीय स्थान पर अटल उत्कृष्ट जीआईसी भिकियासैंण, तृतीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक स्कूल भिकियासैंण रहा। जबकि गोड ग्रेस स्कूल भिकियासैंण, व राइंका बसेड़ी को सात्वनां पुरस्कार दिया गया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इन विद्यार्थी ने मारी बाजी
प्रतियोगिता के निर्णायक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक केएस शीला,लीला संगेला,आशा वर्मा आदि रहे। इसके अलावा सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग में कृतिका,नीरज,गुंजन,सीनियर में अंकित,सविता, साक्षी पहले ,दूसरे , तीसरे स्थान पर रहे।
कैरम प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी
कैरम प्रतियोगिता सीनियर में सोनू परिहार व नंदन मावड़ी प्रथम,विक्की व विवेक द्वितीय रहे।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
ये रहे उपस्थित
यहां नगर पंचायत अध्यक्ष अंबुलीदेवी, महेंद्र बिष्ट, पुष्करपाल, लीला बिष्ट, वंदना, कुबेरसिंह कड़ाकोटी,शंकर फुलारा, बीडी शर्मा, सोबनसिंह मावड़ी, गीता पंत, अनुराधा, हरीश जोशी, नीलम मावड़ी, नीतू गोस्वामी, हेमा बुधलाकोटी आदि रहे।