भीमताल: जंगल घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत

भीमताल से जुड़ी खबर सामने आई है। भीमताल के नौकुचियाताल क्षेत्र के सिलोटी पंत गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। यहां गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है।

जंगली जानवरों का आतंक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकुचियाताल क्षेत्र के सिलोटी पंत गांव में सोमवार शाम पास के जंगल में करीब साढ़े पांच बजे 50 वर्षीय लीला देवी पत्नी स्व. नरोत्तम आर्य पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला अन्य महिलाओं के साथ घास लेने गई थी। महिला पर गुलदार ने हमला किया तो नजदीक में ही मौजूद अन्य महिला ने चीख सुनकर शोर मचाया तो गुलदार महिला को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया। हमले में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। विभागीय टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। मंगलवार को यहां पिंजड़े लगाए जाएंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमला गुलदार ने किया या फिर बाघ ने। डीएफओ ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके से सैंपल लेकर जांच करेगी।