भीमताल-हल्द्वनी मार्ग के क्वैराली के समीप एक कार खाई में गिर गयी। उसमें सवार एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।
कार हुई दुर्घटनाग्रस्त-
जानकारी के अनुसार एसओ विनय मिश्रा ने बताया कि सलड़ी चौकी पुलिस वीर सिंह राणा ने बताया नौ बजे सैलरी और कोइराली के बीच एक वाहन गिरने की सूचना दी। सूचना पर थाने से उप निरीक्षक राजेश मिश्रा कांस्टेबल राजेश कुमार, हुकुम सिंह, चंद्र सिंह बोरा, सुमित चौधरी मय सरकारी वाहन रेस्क्यू उपकरण के साथ घटनास्थल पर रवाना हुए तो क्वैराली के पास एक वाहन यूके 04 एएफ 7682 कार खाई में गिरी दिखी। कार हल्द्वानी की तरफ जा रही थी जिसमें नमन सिंह चुफाल पुत्र कृपाल सिंह व शुभम बसेड़ा पुत्र जगदीश बसेड़ा निवासी गौलापार मदनपुर चोरगलिया सवार थे। बताया दुर्घटना में नमन सिंह सही हालत में था, लेकिन शुभम बसेड़ा अचेत अवस्था में है। 108 से उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। एसओ ने बताया कि अस्पताल पहुंचते उसकी संभवतः मृत्यु हो गई है।