नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के भीमताल में एक युवक पर गोली से फायरिंग कर हमला किया गया।
अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने भीमताल पुलिस को चांफी में गोली लगने से युवक किशन सिंह निवासी अलचौना चांफी के घायल होने की सूचना दी। बताया कि ग्राम पंचायत अलचौना चांफी में रंजिश में शुक्रवार शाम युवक ने पड़ोसी को गोली मार दी। घायल को हल्द्वानी रेफर किया गया है।
मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने लाइसेंसी दो नाली बंदूक जब्त कर आरोपी इंदर सिंह के खिलाफ आईपीसी और आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।