राष्ट्रपति की रेस से हटे बाइडेन, अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती है कमला हैरिस, बाइडेन ने किया समर्थन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 से बाइडेन ने अपना नाम वापस ले लिया है।

अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे बाइडेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया कि वह अब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को चुनावी रेस से बाहर निकलने का निर्णय व्हाइट हाउस और अपनी पार्टी के सहयोगियों की तरफ से लगातार बनाए जा रहे दबाव के बाद लिया। 81 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी जगह लेने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया। बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देना चाहता हूं‌। डेमोक्रेटिक पार्टी के एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है। वहीं कमला हैरिस ने बाद में कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन हासिल करने का इरादा रखती हैं। 81 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी जगह लेने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया। बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देना चाहता हूं‌। डेमोक्रेटिक पार्टी के एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है। वहीं कमला हैरिस ने बाद में कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन हासिल करने का इरादा रखती हैं।

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। उनकी मां श्यामा गोपालन हैरिस का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह एक कैंसर शोधकर्ता थीं। श्यामा का 2009 में निधन हो गया और उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के रहनेवाले हैं, जो फिलहाल स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं।