रामनवमी उत्सव के दौरान पानी से भरी बावड़ी की छत धंसने से उसमें बीस से पच्चीस लोग 50 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए।पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के इंदौर के पटेल नगर में हुआ बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के इंदौर के पटेल नगर में रामनवमी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां रामनवमी के कार्यक्रम के दौरान श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में स्थित पानी से भरी बावड़ी की छत धंस गई। घटना के वक्त छत पर 20 से 25 लोगों के मौजूद होने की खबर है जो 50 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए। जिसके बाद से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है।
पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड समेत स्थानीय लोग मिलकर चला रहे बचाव अभियान
फिलहाल बावड़ी में गिरे लोगों को रस्सी की मदद से निकाला जा रहा है। पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड के लोग, एसडीआरएफ के जवान और स्थानीय लोग राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं।बताया जा रहा है कि अब तक दस लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और उनके द्वारा स्थिति का भी जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने सभी घायलों को उचित उपचार और जल्दी उनके स्वस्थ्य होने की कामना की है।