Instagram का बड़ा ऐलान, 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए बनेंगे यह नियम, जानें इस खास फीचर के बारें में

आज के समय में सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल बढ़ गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों में सोशल मीडिया के प्रति क्रेज बढ़ने लगा है। आज के समय में सोशल मीडिया में ऐसे कंटेंट भी मौजूद है जो बच्चों के लिए सही नहीं है। ऐसे में अब सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने नये नियम बनाए है। सोशल मीडिया पर बढ़ी नकरात्मकता की चिंताओं को देखते हुए यह नया अपडेट किया गया है।

मेटा ने किया ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा प्लेटफार्म ने अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के यूजर्स के लिए नया अपडेट का ऐलान किया है। मेटा ने 18 साल से कम आयु के यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को टीन अकाउंट्स में पोर्ट करने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें
📲📲इन यूजर्स के अकाउंट को प्राइवेसी और पैरेंटल कंट्रोल से लैस किया जाएगा।
📲📲यह डिफाल्ट रूप से प्राइवेट अकाउंट होंगे।
📲📲इनकी सारी एक्टिविटीज प्राइवेट अकाउंट्स की तरह होगी और पाएगा।  कोई अनजान यूजर एक्सेस नहीं कर पाएगा
📲📲मेटा ने ऐलान किया कि अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के किशोर यूजर्स को 60 दिनों के भीतर टीन अकाउंट में पोर्ट कर दिया जाएगा।
📲📲इस साल के अंत में यूरोपीय संघ में टीन अकाउंट्स में किशोर यूजर्स को पोर्ट किया जाएगा।
📲📲बताया कि जनवरी से दुनिया भर के किशोरों को टीन अकाउंट मिलने शुरू हो जाएंगे।