बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू, जाने कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू


उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। वही सरकार भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर सतर्क हो गई है।

लग सकता है नाइट कर्फ्यू-

उत्तराखंड में ओमिक्रोन संक्रमण का पहला केस आ गया है जिसके बाद सभी प्रमुख अस्पतालों में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। वही अब नये साल को देखते हुए भी सरकार अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर यह खबर सामने आ रही है कि सावधानी बरतने और हालातों को काबू में रखने के लिए उत्तराखंड सरकार नाइट कर्फ्यू लगा सकती है। जिसको लेकर सरकार विचार कर रही है।

यह सेवाएं रहेंगी जारी-

इस दौरान उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू के दौरान समस्त स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे संचालित होंगी। सभी चिकित्सा कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य अस्पताल सहायता सेवाओं के लिए परिवहन की अनुमति होगी। निजी वाहनों से निकलने वालों को वैध आईडी कार्ड दिखाने पर केवल इमरजेंसी की स्थिति में ही आवागमन की इजाजत दी जाएगी। इस दौरान अस्पताल, उद्योग, स्टोरेज, पेट्रोल पंप सहित अन्य आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। इनसे जुड़े कर्मचारियों को आई कार्ड के आधार पर आवागमन की इजाजत भी होगी। तेल और गैस क्षेत्र, जिसमें उत्पादों का उत्पादन, परिवहन, वितरण, भंडारण और फुटकर बिक्री की अनुमति होगी। पेट्रोल पंप, एलपीजी, पेट्रोलियम और गैस खुदरा और भंडारण आउटलेट संचालित होंगे।बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण सेवाएं जारी रहेंगी। डाक सेवाएं, दूरसंचार, इंटरनेट सेवा, प्रसारण और केबल सेवाएं जारी रहेंगी। सार्वजनिक परिवहन का राज्य के अंदर और बाहरी राज्यों से एसओपी के अधीन आवागमन जारी रहेगा। प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कर्मचारी, वाहनों का आवागमन होगा। कोविड मानकों के तहत उद्योगों को भी चलाने की इजाजत होगी। इसके अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि यात्री वाहनों से टिकट के आधार पर यात्रा की अनुमति, इन वाहनों को रात में चलने की इजाजत दी जाएगी।