बड़ी खबर: अब केवल प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा NTA, 2025 से भर्ती परीक्षाएं नहीं लेगा- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एंट्रेंस परीक्षा का ही आयोजन कराएगा।

दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में कहा कि एनटीए 2025 से उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए केवल प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। वह अब भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। साथ ही कहा कि सरकार निकट भविष्य में कंप्यूटर के अनुकूल टेस्ट और तकनीक-संचालित प्रवेश परीक्षाओं की ओर बढ़ने पर विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2025 में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) का पुनर्गठन किया जाएगा और 10 नए पद सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इस बात पर बातचीत चल रही है कि NEET-UG को पेन-पेपर मोड में आयोजित किए जाए या ऑनलाइन मोड में।