नैनीताल जाने वालों के लिए टोल टैक्स से जुड़ी बड़ी खबर, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के लोगों के लिए नैनीताल जाने के लिए टोल टैक्स से जुड़ी खबर सामने आई है।

नई दर आज तीन जून से प्रभावी होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज तीन जून से बढ़ी हुई दर से चुकटी देवरिया स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना होगा। इससे पहले यह दर एक अप्रैल से लागू होनी थी। लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता लागू होने के चलते बढ़ी हुई दर पर रोक लग गयी थी‍। जो अब लागू हो गई है। आज सोमवार से वाहन चालको को बढ़ी हुई दर से टोल शुल्क का भुगतान करना होगा।

इतना भुगतान निर्धारित

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अप्रैल से लागू होने वाले दरों में चुकटी देवरिया स्थित टोल प्लाजा पर कार पर 120 रुपये से बढ़कर 125 रुपये, छोटा ट्रक 195 रुपये से बढ़कर 200 रुपये, छह टायरा वाहन 405 रुपये से बढ़कर 415 रुपये, दस टायरा वाहन 440 रुपये से बढ़कर 455 रुपये और मल्टी एक्सल ट्रक का टोल 635 रुपये बढ़कर 650 रुपये सहित बिना फास्टैग वाले वाहन से निधारित दरों का दोगुना भुगतान निर्धारित किया गया था।