बॉम्बे हाई कोर्ट से आर्यन खान को ड्रग्स केस में बड़ी राहत मिल गई है। जिसके बाद अब आर्यन खान को हर हफ्ते मुंबई एनसीबी के कार्यालय में हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं है।
आर्यन खान को मिली राहत-
आर्यन खान ने हाई कोर्ट में एक आवेदन दायर कर मांग की थी कि जमानत की 14 शर्तों में से एक में संशोधन किया जाए। अपनी याचिका में आर्यन खान ने कहा कि हर शुक्रवार को अपनी यात्रा के दौरान उन्हें मीडिया द्वारा घेर लिया जाता है और उन्हें पुलिस कर्मियों के साथ जाना पड़ता है। चूंकि मामले की जांच दिल्ली में एक विशेष जांच दल के पास चली गई है, इसलिए मुंबई कार्यालय के दौरे में ढील दी जा सकती है। बता दें कि आर्यन खान को 26 दिन जेल में रहने के बाद 28 अक्टूबर को बेल मिली थी। आर्यन खान को 14 शर्तों पर बेल मिली थी जिसमें से एक एनसीबी ऑफिस में हाजिरी देना भी शामिल था।