नैनीताल में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की बस, 32 लोग थे सवार, 07 की मौत, 25 घायल

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में बीते कल रविवार रात एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों के मौत की खबर सामने आई है।

खाई में गिरी बस

मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों से भरी एक बस कालाढूंगी के पास नालनी खाई में गिर गई। बताया गया है कि बस में 32 पर्यटक सवार थे। इनमें से 07 पर्यटकों की मौत हो गई। यह सभी लोग हरियाणा हिसार जिले से नैनीताल घूमने आए थे। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है।

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

बीते कल रविवार को आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल को सूचना मिली कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस हादसे का शिकार हो गई है। इसमें 30 से 33 लोगों के सवार होने की संभावना है। सूचना मिलते ही SDRF की टीमें रुद्रपुर और खैरना से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हुईं। बस में 32 लोग थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए, खाई में गिरी बस में से घायलों को बाहर निकलकर 108 की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि इस बस हादसे में बस चालक सहित एक 7 वर्षीय बालिका और 5 महिलाओं के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। बताया गया है कि इसमें से 25 लोगों को निकाल कर उपचार को अस्पताल भिजवाया गया है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत पूरी टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। सात वर्षीय मनमीत पुत्र रमन नयन, संगीता, पुष्पा, ज्योति के रूप में तीन शवों की पहचान हुई है। तीन शवों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।