उत्तराखंड:महिला मोर्चा के जिला प्रभारियों की घोषणा, देखें लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने पार्टी की गतिविधियों को गति देने के लिए महिला मोर्चा के जिला प्रभारियों की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने पार्टी के 19 संगठनात्मक जिलों के प्रभारियों की घोषणा की है।

जानें किसे बनाया गया कहां का प्रभारी

जिसमें आशा पैन्यूली उत्तरकाशी, अनीता बूढ़ा कोटी चमोली, भावना रावत रुद्रप्रयाग, कमली भट्ट टिहरी, सुधा रावत देहरादून ग्रामीण, गीता रावत देहरादून महानगर, अनु कक्कड़ ऋषिकेश, रुचि भट्ट हरिद्वार, विमला नैथानी रुड़की, डॉक्टर नेहा शर्मा पौड़ी, रीटा चमोली कोटद्वार, किरण पंत पिथौरागढ़, विमला रावत बागेश्वर, मोहिनी कनवाल रानीखेत, दीपा आर्या अल्मोड़ा, पूनम अग्रवाल चंपावत, मोहिनी पोखरिया नैनीताल, रश्मि रस्तोगी काशीपुर, भावना मेहरा उधम सिंह नगर शामिल है।