अल्मोड़ा जिले में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा 23 दिसंबर को जागेश्वर विधानसभा में करेगी प्रवेश, यह रहेगा कार्यक्रम


अल्मोड़ा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश मे विजय संकल्प रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ दिनांक 19 दिसम्बर को भगवान बागनाथ की नगरी बागेश्वर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।

विजय संकल्प यात्रा का आयोजन-

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अल्मोड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा 23 दिसंबर को जागेश्वर विधानसभा में प्रवेश करेगी। जागेश्वर विधानसभा में जगह जगह गाड़ियो के काफिले के साथ स्वागत व रामलीला मैदान लमगड़ा में विशाल जनसभा लमगड़ा जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट मंत्री व अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा संबोधित करेंगे। उसके बाद जगह जगह सड़कों में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। दिन में अल्मोड़ा विधानसभा के नन्दा देवी प्रांगड़ अल्मोड़ा में जनसभा की जाएगी। अल्मोड़ा जनसभा में राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद रोड शो के साथ जागेश्वर धाम में देवदर्शन किया जाएगा। यात्रा का रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में होगा।

विशाल जनसभा होगी आयोजित-

दिनांक 24 दिसंबर को अल्मोडा से विजय संकल्प यात्रा सोमेश्वर को प्रस्थान करेगी। गाड़ियों के काफिले के साथ जगह जगह स्वागत किया जाएगा। कोसी हवालबाग भगतोला में जगह जगह स्वागत होने के बाद सोमेश्वर रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। सोमेश्वर में जनसभा को उत्तराखंड प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जनसभा को संबोधित करेंगे।
सोमेश्वर के बाद विजय संकल्प रैली द्वाराहाट विधानसभा को प्रस्थान करेगी, बिनता व अन्य स्थानों में सड़कों में जगह-जगह विजय संकल्प रैली को स्वागत किया जाएगा, उसके पश्चात द्वाराहाट में विशाल जनसभा होगी जनसभा को उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य उसके रात्रि विश्राम चौखुटिया में होगा दिनांक 25 दिसंबर 2021 को विजय संकल्प रैली चौखुटिया मासी वेकेशन में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात छल्दे में विशाल जनसभा का आयोजन होना है।।जनसभा को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल संबोधित करेंगे। उसके बाद मोलेखाल में  जनसभा होगी। रात्रि विश्राम मरर्चुला सल्ट में होगा।

जनता को करेंगे संबोधित-

दिनांक 26 दिसंबर 2021 को मरचूला से हरड़ा, मछोड में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा और ताड़ी खेत में जनसभा होगी जनसभा में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल जी संबोधित करेंगे और रानीखेत में विशाल रोड शो किया जाएगा।
और 27 को यात्राअल्मोड़ा जिले से नैनीताल को प्रस्थान करेगी। विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों व सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है।

यह लोग है शामिल-

जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि यात्रा के संयोजक रमेश बहुगुणा, सहसंयोजक प्रेम शर्मा, सह संयोजक महेश नयाल, महिला संयोजक ममता भट्ट, प्रशासनिक संपर्क प्रमुख महिपाल बिष्ट, नरेंद्र प्रसाद तथा साज-सज्जा प्रमुख कैलाश भट्ट, चिकित्सा व्यवस्था प्रमुख देवेंद्र जोशी, रोड शो प्रमुख युवा मोर्चा सुनील बिष्ट, सौरभ वर्मा, स्वागत प्रमुख राजेंद्र बिष्ट, हरीश कनवाल, प्रचार एवं साहित्य प्रमुख गोविंद मटेला, यात्रा जनसभा प्रमुख विपिन भट्ट, यात्रा जनसभा सह प्रमुख कन्नू साह, आवास एवं भोजन प्रमुख दर्शन रावत, यात्री मीडिया प्रभारी शैलेंद्र शाह, यात्रा सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल है