केरल के कोट्टायम और इदुक्की जिलों में बरसात से जुड़े हादसों में मृतकों की संख्या 22 हो गई है। कोट्टयम जिले में 13 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि इदुक्की जिले में नौ लोग मारे गए हैं।
छह लोग एक ही परिवार के
इदुक्की जिले के कोक्कायर इलाके में पांच लोगों के शव बरामद किए गए। इनमें एक वयस्क और चार बच्चे शामिल हैं। इस बीच, कोट्टायम जिले की कूट्टिकल पंचायत में भी आठ शव बरामद किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में अभी तक 11 शव मिल चुके हैं। इनमें से छह लोग एक ही परिवार के हैं।