अल्मोड़ा के जन्मेजय तिवारी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए मैराकेज (मोरक्को) जाएंगे । जिसके लिए वे अल्मोड़ा से रवाना भी हो गए हैं । इससे पहले वह लीवरपूल, ताइवान व कुछ अन्य देशों में हुए सम्मेलनों में भागीदारी कर चुके हैं ।
21 से 26 मार्च तक आयोजित होगा सेमिनार
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए अल्मोड़ा के जन्मेजय को मैराकेज (मोरक्को) से निमंत्रण आया है । पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने वाले इन देशों के 20 से अधिक युवा संगठन इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग कर रहे हैं । 21 से 26 मार्च तक आयोजित हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में तमाम संगठन दुनिया के लगातार बढ़ रहे तापमान से समुद्री द्वीपों के जलमग्न होने, जैव विविधता पर बढ़ते संकट, लोगों के सामने जीवन यापन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के संकट को लेकर चर्चा की जाएगी । व इन बढ़ते संकटों को कम करने के लिए प्रभावशाली रणनीति तैयार की जाएगी ।