देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। झारखंड में एक रेल हादसे की खबर सामने आई है।
रेल हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा राजखरसावां और बड़ाबंबू स्टेशनों के बीच हुआ। जब चक्रधरपुर के पास बड़ाबंबू में मंगलवार तड़के हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के 20 डिब्बे एक मालगाड़ी से टकरा गये और पटरी से उतर गए। ट्रेन के चार जनरल बोगी को छोड़ बाकी सभी बोगियां बेपटरी हुई हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 2 यात्रियों की मौत की सूचना सामने आई है। हालांकि रेलवे की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। जिसके बाद इस हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए हैं हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
हावड़ा हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
शालिमार हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
खड़गपुर हेल्प डेस्क: 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
पी एडं टी.- 022-22694040
मुंबई: 022-22694040
नागपुर: 7757912790