ब्रेकिंग: NEET Results 2024: इतने छात्र दोबारा देंगे NEET परीक्षा, जानें किस दिन होगा आयोजन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। नीट परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

नीट-यूजी पुन: परीक्षा का परिणाम 30 जून को आएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को एक बार फिर सुनवाई की। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन 1563 छात्रों को ही परीक्षा दोबारा देनी होगी, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। जिसमें नीट यूजी का दोबारा आयोजन 23 जून 2024 को किया जाएगा। दोबारा आयोजित होने वाली नीट यूजी का रिजल्ट 30 जून 2024 को जारी किया जाएगा।

8 जुलाई को अब अगली सुनवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा, नीट-स्नातक, 2024 परीक्षा में धांधली के आरोपों के मद्देनजर इसे रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका समेत सभी अर्जियों को आठ जुलाई को सुनवाई के लिए लिया जाएगा। NEET रिजल्ट के बाद दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो काउंसलिंग पर रोक नही लगाएंगे, लेकिन ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करके 2 हफ्ते में जवाब मांगा है। जिसके बाद 8 जुलाई को अब अगली सुनवाई होगी‌।

12 जून को हुई बैठक में किए निर्णय

रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं NTA की तरफ से कहा गया है कि 12 जून को हुई बैठक में छात्रों का डर दूर करने के लिए कुछ निर्णय किए गए हैं। जिसमें समिति का विचार है कि 1563 उम्मीदवारों को नीट परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी। इसमें 1563 उम्मीदवारों को जारी किए गए सभी स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। जो लोग इस पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हें बिना ग्रेस मार्क के परीक्षा देनी होगी।