ब्रेकिंग: बांग्लादेश में बेकाबू हुए हालात, पीएम शेख हसीना ने अपने पद से दिया इस्तीफा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बांग्लादेश में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा

इसी बीच बांग्लादेश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल है। जिससे हालात बेकाबू हो रहें हैं। इसी बीच‌ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार (5 अगस्त 2024) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह देश छोड़कर चली गई है। बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पिछले महीने एक विवादास्पद नौकरी कोटा योजना के खिलाफ शुरू हुआ था। जो आंदोलन अब हिंसा में बदल गया है।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है। स्कूल-कॉलेजों और मार्केट में 3 दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है।