मेघना पंडित ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एनएचएस को करेंगी लीड, एक मार्च से संभालेंगी एजेंसी की कमान

भारतीय मूल की प्रमुख चिकित्सक प्रोफेसर मेघना पंडित को ब्रिटेन के सबसे बड़े शिक्षण अस्पतालों में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 1 मार्च 2023 से मेघना इस एजेंसी की कमान संभालेंगी । बताते चले  कि PM ऋषि सुनक के बाद अब ब्रिटेन के स्वास्थ्य की कमान एक भारतीय महिला के हाथ में होगी ।  भारतीय मूल की डॉक्टर मेघना पंडित को ब्रिटेन के सबसे बड़े शैक्षणिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (OUH) NHS फाउंडेशन ट्रस्ट का CEO नियुक्त किया गया है ।

क्या है एनएचएस ?

बता दे कि पंडित ट्रस्ट की पहली महिला प्रमुख बनीं और वह शेल्फोर्ड ग्रुप में किसी भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा  ट्रस्ट की सीईओ नियुक्त होने वाली भारतीय व विरासत की पहली महिला भी हैं। शेलफोर्ड समूह  देश के कुछ सबसे बड़े शिक्षण अस्पतालों का प्रतिनिधित्व करता है।NHS ब्रिटेन की सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी है जो पूरे देश में लोगों की सेहत के लिए जिम्मेदार मानी जाती है ।  यह दुनिया की सबसे बड़ी, चुनिंदा और बड़े नेटवर्क वाली हेल्थ एजेंसी है । इसका सीईओ ही ब्रिटेनवासियों की सेहत की दिशा और दशा तय करता है।  लोगों की सेहत पर असर डालने वाले हर बड़े निर्णय NHS का CEO ही लेता है ।

अंतरिम सीईओ के रूप में कार्यरत पंडित को एक कठोर और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के बाद इस पद पर स्थायी रूप से नियुक्त किया गया था

जुलाई 2022 से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स में अंतरिम सीईओ के रूप में कार्यरत पंडित को एक कठोर और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के बाद इस पद पर स्थायी रूप से नियुक्त किया गया था।  इस चयन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स द्वारा  व्यापक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भर्ती खोज के रूप में बताया गया था।

कौन हैं मेघना पंडित?

भारत में जन्मीं मेघना पंडित ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई की है । ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी की पढ़ाई करने वाली मेघना अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के पद पर तैनात रही हैं ।  इसके अलावा 2012 से 2018 के बीच NHS ट्रस्ट में चीफ मेडिकल ऑफिसर और मिल्टन केंस में कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और डिविजनल डायरेक्टर का कार्यभार संभाला । डॉक्टरी के साथ ही उन्होंने ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है ।  हेल्थ सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इनोवेटिव हेल्थ फॉर टुमॉरो प्रोग्राम का हिस्सा रही हैं।   वार्विक यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें सीनियर फेलोशिप से नवाजा गया ।इसके अलावा वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रीन टैम्प्टन कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं । डॉक्टर मेघना ने ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल को लीड करने को अपना सौभाग्य बताया है।