BSF जाॅब अलर्ट: सीमा सुरक्षा बल में निकली भर्ती, यह युवा कर सकते हैं आवेदन, आवेदन की तिथि नजदीक

युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 275 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इन पदों पर भर्ती

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल जनरल ड्यूटी स्पोर्ट्स कोटा के तहत 275 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती ग्रुप C के अंतर्गत की जाएगी। यह अवसर पुरुष और महिला दोनों के लिए उपलब्ध है। सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का यह मौका विशेष रूप से खेल क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए है। उम्मीदवारों को इस भर्ती में अपनी स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उनका चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा।

देखें वेबसाइट

इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 दिसंबर से आवेदन शुरू हुए। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर होगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।