देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया भर में कैंसर बीमारी एक बड़ा चिंता का विषय है। जो तेजी से बढ़ती गंभीर बीमारी है।
राष्ट्रपति ने कैंसर के इलाज के लिए स्वदेशी रूप से विकसित सीएआर टी-सेल थेरेपी की शुरुआत की
भारत में भी कैंसर रोग एक बड़ा खतरा रहा है। वहीं अब स्वदेशी रूप से विकसित सीएआर टी-सेल थेरेपी लांच हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे में गुरूवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैंसर के इलाज के लिए स्वदेशी रूप से विकसित सीएआर टी-सेल थेरेपी की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा, मुझे बताया गया है कि यह थेरेपी देश भर के प्रमुख कैंसर अस्पतालों में उपलब्ध होगी, जिससे रोगियों और उनके परिवारों को नई आशा मिलेगी।
भारत की पहली ‘मेड इन इंडिया’ CAR T-सेल थेरेपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया है कि आईआईटी बॉम्बे और टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा विकसित यह जीन-आधारित थेरेपी विभिन्न प्रकार के कैंसर को ठीक करने में मदद करेगी। साथ ही यह इसकी लागत अन्य जगहों पर उपलब्ध थेरेपी की तुलना में 90 प्रतिशत कम है। NexCAR19 CAR T-सेल थेरेपी भारत की पहली ‘मेड इन इंडिया’ CAR T-सेल थेरेपी है। यह दुनिया की सबसे सस्ती सीएआर-टी सेल थेरेपी है।