देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत ने भी डंका बजाया है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का डंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत के FTII के छात्र चिदानंद एस नाइक की फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने ला सिनेफ अवॉर्ड अपने नाम किया है। जो डॉक्टर से फिल्ममेकर बने हैं। FTTI के छात्र चिदानंद एस नाइक ने यह फिल्म पुणे के भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म टेलीविजन संस्थान के टेलीविजन विंग में बनाई थी। इसके साथ ही फिल्म को फर्स्ट प्राइज मिला है। इसके अलावा दूसरा पुरस्कार कोलंबिया विश्वविद्यालय के आसिया सेगालोविच की फिल्म ‘आउट ऑफ द विडो थ्रू द वॉल’ और ग्रीस के थेसालोनिकी को मिला है। तीसरा पुरस्कार NFTS यूके की भारतीय मूल की छात्रा मानसी माहेश्वरी की फिल्म ‘बनीहुड’ को मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहले विजेता को 15000 यूरो, दूसरे विजेता को 11,250 यूरो और तीसरे को 7,500 यूरो मिले हैं।