सावधान: बर्ड फ्लू को लेकर सर्वे रिपोर्ट में हुआ नया खुलासा, बर्ड फ्लू से संक्रमित गाय का कच्चा दूध पीना सेहत के लिए खतरनाक

इन दिनों बर्ड फ्लू को लेकर खबरे सामने आ रहीं हैं। देश दुनिया से इस वायरस की खबरें सामने आ रही है। वहीं अब बर्ड फ्लू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसका खुलासा एक सर्वे रिपोर्ट में  हुआ है।

एक सर्वे रिपोर्ट में नया खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया खुलासा जो हुआ है, उसमें बताया जा रहा है कि बर्ड फ्लू से गाय का कच्चा दूध आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है जो आपकी सेहत बिगाड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वे रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इसे पीने से फेफड़ों में वायरस का हाई लेवल इफेक्ट देखने को मिलता है।

रिपोर्ट में सामने आई यह जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए अध्ययन में विस्कॉन्सिन-मेडिसन यूनिवर्सिटी और टेक्सास ए एंड एम के रिसर्चकर्ताओं ने इनफेक्टेड एनिमल्स के कच्चे दूध की बूंदों को पांच चूहों को खिलाया था। इसे पीने के बाद इन चूहों में सुस्ती और बीमारी के लक्षण पैदा हुए। रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।