आजकल वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आजकल लोगों में वाहन चलाने का क्रेज काफी बढ़ने लगा है। इसी बीच वाहनों से जुड़ी खबर सामने आई है।
नए नियम जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवहन से जुड़े नए नियम लागू होने वाले है। जो 1 जून से लागू किए जाएंगे। सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा 1 जून 2024 से वाहन चलाने से संबंधित नए नियमों को जारी किया जाएगा।
देखें नये नियम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी तेज गति से चलाने पर जुर्माना देना होगा
कम उम्र में चलाने तक में भारी जुर्माना देना होगा। नियमों के अनुसार अगर कोई तेज स्पीड में वाहन चलाता है तो उसको 1000 रुपये से 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
नियमों के अनुसार वाहन चलाने की तय की गई सीमा से कम व 18 साल से कम उम्र होने पर यानी नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना देना होगा।
जुर्माने के अलावा वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। साथ ही नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा।