सीबीएसई-की कक्षा 10 और 12 की सेकेंड टर्म की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी। सीबीएसई की अधिसूचना में कहा गया कि सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श और कोविड महामारी की स्थिति पर विचार के बाद 2021-22 के लिए सेकेंड टर्म की परीक्षा स्कूल में कराने का फैसला किया है।
विद्यार्थी आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे सकेंगे
सैद्धान्तिक परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होंगी और प्रश्नपत्रों का प्रारूप बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध नमूना प्रश्नपत्रों के अनुरूप ही होगा। विद्यार्थी आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के लिए विस्तृत डेटशीट शीघ्र जारी की जाएगी और यह वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
इससे पहले, सी बी एस ई ने पिछले वर्ष जुलाई में कोविड महामारी को देखते हुए दो भागों यानी प्रथम और द्वितीय टर्म में बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला किया था। प्रथम टर्म की परीक्षा हाल ही में करायी गई थी।