देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए खास पहल शुरू की गई है।
खास स्कीम की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई की ओर से “सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम” की शुरुआत की गई है। यह स्कीम उन बच्चों के लिए है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। इस स्कीम में पहली कैटेगरी के तहत वे छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सीबीएसई से वर्ष 2025 में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की हो और कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत हो। इसके अलावा दूसरे कैटेगरी के तहत वो आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 10वीं में स्कॉलरशिप प्राप्त की थी और अब दोबारा इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहती हैं।
देखें वेबसाइट
इस स्कीम के तहत छात्राओं को हर महीने 500 रुपये की धनराशि दी जायेगी। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 है। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सारी डिटेल्ट देख सकते हैं।