चैत्र माह  नवरात्रि 2022: नवरात्रि का पहला दिन आज, माँ शैलपुत्री को ऐसे करे प्रसन्न,   जानें पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और व्रत कथा

चैत्र माह की नवरात्रि 2022  की शुरुवात आज से यानी 2 अप्रैल से हो गयी है । भक्तों को नवरात्र को लेकर काफी इंतज़ार रहता है और नवरात्रि आ जाने पर सभी भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिलता है । चारों ओर से माहौल भक्तिमय हो जाता है । आज से ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2079 का आरंभ होगा। इस बार संवत्सर का नाम नल रहेगा। नवसंवत्सर के राजा शनि होंगे और मंत्री गुरुदेव बृहस्पति होंगे। इस बार संवत्सर के राजा शनि महाराज होंगे । चैत्र में नया पंचांग आता है जिससे प्रत्येक भारतीय पर्व, विवाह तथा अन्य मुहूर्त देखे जाते है चैत्र मास में ही फसल कटती है तथा नया अनाज भी घर में आता है तो किसानो का नया साल भी इसे माना जाता है ।  हर बार माता अलग -अलग सवारी में आती है । इस बार माता घोड़े में सवार होकर आएंगी ।

नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा

नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है ।  मां शैलपुत्री की आराधना से मनोवांछित फल और कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति होती है।  बताया जाता है कि नवरात्रों में मां दुर्गा अपने असल रुप में पृथ्‍वी पर ही रहती है। इन नौ दिनों में पूजा कर हर व्यक्ति माता दुर्गा को प्रसन्न करना चाहता है। जिसके लिए वह मां के नौ स्वरुपों की पूजा-अर्चना और व्रत रखता है। जिससे मां की कृपा उन पर हमेशा बनी रहें। मां अपने बच्चों पर हमेशा कृपा बनाए रखती हैं  ।

चैत्र नवरात्रि 2022 के प्रथम दिन क्या होगा कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाएगी ।  घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 02 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 04 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक शुभ का चौघडिया रहेगा ।  कुल अवधि 25 मिनट की है ।

ऐसे करें माँ की आराधना

नवरात्रि के पहले दिन सुबह जल्दी स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करे । मंदिर की साफ-सफाई करते हुए उसे गंगाजल से शुद्ध करें । मंदिर के पास एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं ।चौकी के बीच में अक्षत की ढेरी बनाएं और उसके ऊपर कलश की स्थापना करे । कलश पर स्वास्तिक बनाएं और उसके ऊपरी सिरे पर मोली बांधें ।  इसके बाद कलश में साबुत, सुपारी, सिक्का, हल्दी की गांठ, दूर्वा, अक्षत और आम का पत्ते डालें । एक कच्चा नारियल लें कर उसके ऊपर चुनरी लपेटें ।  इस नारियल को कलश के ऊपर रख दें । इसके बाद देवी मां का आराधना करें ।  धूप-दीप से कलश की पूजा करें और इसके बाद मां दुर्गा की पूजा कर उन्हें भोग लगाएं ।

प्रथम दिवस व्रत कथा

एक बार राजा प्रजापति दक्ष ने बहुत बड़ा यज्ञ किया था । और सारे देवताओं को इस यज्ञ के लिए आमंत्रित किया ।  किन्तु शिवजी को उन्होंने इस यज्ञ में नहीं  बुलाया। सती ने जब सुना कि उनके पिता एक अत्यंत विशाल यज्ञ का अनुष्ठान कर रहे हैं, तब वहाँ जाने के लिए उनका मन विकल हो उठा। अपनी यह इच्छा उन्होंने शिवजी को बताई। सारी बातों पर विचार करने के बाद उन्होंने कहा- प्रजापति दक्ष किसी कारणवश हमसे रुष्ट हैं। अपने यज्ञ में उन्होंने सारे देवताओं को निमंत्रित किया है। उनके यज्ञ-भाग भी उन्हें समर्पित किए हैं, किन्तु हमें जान-बूझकर नहीं बुलाया है। कोई सूचना तक नहीं भेजी है। ऐसी स्थिति में तुम्हारा वहाँ जाना किसी प्रकार भी ठीक नहीं होगा।’ शंकरजी के इस उपदेश से सती का प्रबोध नहीं हुआ। पिता का यज्ञ देखने, वहाँ जाकर माता और बहनों से मिलने की उनकी व्यग्रता किसी प्रकार भी कम न हो सकी।उनका प्रबल आग्रह देखकर भगवान शंकरजी ने उन्हें वहाँ जाने की अनुमति दे दी। सती ने पिता के घर पहुँचकर देखा कि कोई भी उनसे आदर और प्रेम के साथ बातचीत नहीं कर रहा है। सारे लोग मुँह फेरे हुए हैं। केवल उनकी माता ने स्नेह से उन्हें गले लगाया। बहनों की बातों में व्यंग्य और उपहास के भाव भरे हुए थे। परिजनों के इस व्यवहार से उनके मन को बहुत क्लेश पहुँचा। उन्होंने यह भी देखा कि वहाँ चतुर्दिक भगवान शंकरजी के प्रति तिरस्कार का भाव भरा हुआ है। दक्ष ने उनके प्रति कुछ अपमानजनक वचन भी कहे। यह सब देखकर सती का हृदय क्षोभ, ग्लानि और क्रोध से संतप्त हो उठा। उन्होंने सोचा भगवान शंकरजी की बात न मान, यहाँ आकर मैंने बहुत बड़ी गलती की है। वे अपने पति भगवान शंकर के इस अपमान को सह न सकीं। उन्होंने अपने उस रूप को तत्क्षण वहीं योगाग्नि द्वारा जलाकर भस्म कर दिया। वज्रपात के समान इस दारुण-दुःखद घटना को सुनकर शंकरजी ने क्रुद्ध होअपने गणों को भेजकर दक्ष के उस यज्ञ का पूर्णतः विध्वंस करा दिया। सती ने योगाग्नि द्वारा अपने शरीर को भस्म कर अगले जन्म में शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्म लिया। इस बार वे ‘शैलपुत्री’ नाम से विख्यात हुर्ईं। पार्वती, हैमवती भी उन्हीं के नाम हैं। उपनिषद् की एक कथा के अनुसार इन्हीं ने हैमवती स्वरूप से देवताओं का गर्व-भंजन किया था। माता शैलपुत्री को हैमवती, पार्वती आदि नामों से जाना जाता है । माँ शैलपुत्री देवी दुर्गा की ही प्रथम रूप है ।

स्तुति मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥