उत्तराखंड के चमोली जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। चमोली में दिनांक 05-09-2024 गुरूवार को चमोली में राजकीय नर्सिंग सेवा संघ जनपद कार्यकारिणी के गठन हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर चमोली के सभागार में राजकीय नर्सिंग सेवा संघ की एक बैठक आयोजित हुई।
संघ के विभिन्न सदस्यों ने किया प्रतिभाग
इस बैठक में संघ के विभिन्न सदस्यों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया और संघ की नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। साथ ही नर्सिंग सेवा के महत्व और इसके संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया।
नर्सिंग सेवा को और भी मजबूत बनाने का लिया संकल्प
इस चर्चा के दौरान, संघ के मुख्य पदों – अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए आम सहमति प्राप्त हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से रमेश कुमार को चुना गया, जिन्होंने नर्सिंग सेवा में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए पहचान बनाई है। सचिव पद के लिए अक्षांश चौहान को चुना गया, जो अपने संगठनात्मक कौशल और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं। कोषाध्यक्ष के पद के लिए दीपा नेगी का चयन हुआ। सभी ने एकमत होकर संघ की प्रगति और नर्सिंग सेवा को और भी मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
रहें मौजूद
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में संघ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रभारी ए०एनo एसo प्रेमा कुमारी, अनुराधा बत्रा, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी दीपा शाह, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी लक्ष्मी रावत, विमला मैसी, गंगोत्री कुंवर सुगंधा, पूनम पंखोली, जया बड़वाल, नेहा, संतोष रैंसवाल, आरती पंचोला, हेमलता कठैत, शोभा रावत एवं अन्य नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहें।