चम्पावत: बिजली चोरी करने पर छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई

चम्पावत में ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी करने पर छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। ये सभी छह लोग मीटर से पहले कटिया डाल कर बिजली चोरी कर रहे थे।

सभी छह व्यक्तियों से वसूला जाएगा जुर्माना:

सभी छह व्यक्तियों से लाखों रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। ऊर्जा निगम बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों ने छह लोगों को कटिया डाल कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ़ आगे भी अभियान जारी रहेगा:

यूपीसीएल के एसडीओ विकास भारती ने बताया कि शनिवार को सूखीढांग क्षेत्र में छापामार अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सूखीढांग में आरजीबीएल कर्मचारी आनंद जोशी, श्यामलाताल में मनमीत छाबड़ा, भीमराज भट्ट, बनकटिया निवासी कमलकांत कलौनी, जूप चम्पावत निवासी रमेश जोशी और तेलवाड़ा चम्पावत निवासी किसन राम बिजली चोरी करते हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि मनमीत छाबड़ा पर 50 हजार और शेष अन्य लोगों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।