चंपावत: अमोडी मोटर मार्ग और बनबसा सड़क सुधार को मिली इतने लाख की स्वीकृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यापार व आपदा प्रतिक्रिया जैसी बुनियादी सुविधाओं को मिलेगा नया जीवन

चंपावत से जुड़ी खबर सामने आई है। जनपद चंपावत में संपर्क,सुगमता ,अवसंरचना सुदृढ़ीकरण तथा ग्रामीण आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

वित्तीय स्वीकृति प्रदान

इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एम.सी.पलडिया ने जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत पल्सों कलजाख से अमोडी तक मोटर मार्ग (द्वितीय चरण-स्टेज -1) का निर्माण कार्य जिसकी कुल लंबाई 5 किमी है के लिए 169.17 लाख और बनबसा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोक निर्माण विभाग आंतरिक सडकों के सुधारीकरण कार्य हेतु प्रस्तावित 6.825किमी मार्ग के लिए 393.91 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

मिलेगा लाभ

इन स्वीकृति से जहां कलजाख-अमोडी मोटर मार्ग निर्माण के माध्यम से बर्षों पुरानी जन- अपेक्षा पूर्ण होगी वहीं क्षेत्र में आवागमन सुगम होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यापार एवं आपदा प्रतिक्रिया जैसी बुनियादी सुविधाओं को नया जीवन मिलेगा।