चंपावत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
लोगों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के तहत 2.13 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। बताया कि जिले में अब पांच साल तक बच्चों के आयुष्मान कार्ड दूसरे चरण में बनाए जाएंगे। वर्तमान में जिला अस्पताल, उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट, टनकपुर के अलावा सीएचओ के माध्यम से लोगों को कार्ड बनाए जा रहे हैं।
इतने कार्ड बनाने का लक्ष्य
इस संबंध में भारत आयुष्मान योजना के समन्वयक आशीष ने बताया कि पूर्व में जिले में 2.60 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य था, लेकिन अब लक्ष्य के हिसाब से 2.13 लाख कार्ड बनाए जाएंगे।