टनकपुर के पूर्णागिरि धाम मार्ग में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। चिकित्सकों ने एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम पूर्णागिरि मार्ग से लगे किरोड़ा नाले के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मझगांव, बनबसा निवासी सूरज रावत पुत्र विक्रम सिंह और गैड़ाखाली निवासी राजेश राम पुत्र बहादुर राम घायल हो गए। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर उमर ने बताया कि सूरज के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।