चंपावत: नेपाल से तस्करी कर प्रतिबंधित कॉस्मेंटिक सामान लाने पर दो महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

चौकी शारदाबैराज, थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत 02 महिलाओं प्रिया मिश्रा पत्नी स्व0 राजेश कुमार, निवासी ललौलीखेड़ा, थाना कोतवाली जिला पीलीभीत, उत्तरप्रदेश आयु 45 वर्ष तथा  रामवती पत्नी स्व00 ओम प्रकाश, निवासी उपरोक्त आयु 48 वर्ष लगभग को नेपाल से तस्करी कर प्रतिबन्धित मार्ग से लाया जा रहा प्रतिबन्धित कॉस्मेंटिक सामान 2172 पैकेट फेयर एंड लवली क्रीम  व 72 पीस पेप्सोडेंट टूथपेस्ट के साथ पकडा गया है।कस्टम विभाग ने सामान सीज कर महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

₹35,000 कीमत का है सामान

बरामदा सामान की कीमत लगभग ₹35,000/-रू0 है।  उक्त दोनो महिलाओं व बरामदा सामान को आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टमविभाग के सुपुर्द गया है।

पुलिस टीम-

1- उ0नि0श्री हेमंत सिंह कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज बनबसा
2- कानि0 संजय शर्मा
3- कानि0 मुस्तफा अंसारी
4- महिला कानि0 बिंदेश्वरी राणा