चंपावत: पूर्णागिरि रोड में श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत

पूर्णागिरी मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में यात्रियों को मामूली चोट आई है। बाद में सभी श्रद्धालु गंतव्य को रवाना हो गए।

पूर्णागिरि दर्शन कर घर लौट रहे थे सभी श्रद्धालु

मंगलवार को यूपी के रामपुर निवासी पांच श्रद्धालु कार संख्या यूपी 22 एपी 2486 से पूर्णागिरि दर्शन कर घर लौट रहे थे। वाहन चालक दीपक ने बताया कि गैड़ाखाली के पास कार अनियंत्रित होकर झाड़ी में जा गिरी। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को निकाल लिया गया।

पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत

टनकपुर: मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। टनकपुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मेला क्षेत्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का एक पखवाड़े में ये दूसरा मामला है। 

यूपी से पूर्णागिरि दर्शन के लिया आया था श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गिरीश चंद (40) पुत्र लोचन चंद निवासी रामबली कॉलोनी, कासगंज, यूपी परिजनों के साथ पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे थे। परिजन रॉकी और सचिन ने बताया कि भैरव मंदिर की चढ़ाई चढ़ते वक्त गिरीश चंद के सीने में तेज दर्द उठा। चक्कर आने के बाद वह बेहोश हो गए। वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के जरिए गिरीश को उप जिला अस्पताल टनकपुर पहुंचाया।