चंपावत- टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वांला डेंजर जोन का सांसद व राज्य मंत्री अजय टम्टा ने स्थलीय निरीक्षण किया।
दिए यह निर्देश
इस दौरान उन्होंने राजमार्ग के अधिकारियों से स्थल की स्थिति, भूस्खलन की प्रकृति और उक्त स्थान पर बने जल स्रोत से होने वाले जल-प्रवाह दिशा तथा वैकल्पिक मार्ग की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संवेदनशील स्थल का स्थायी समाधान खोजते हुए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर मंत्रालय को प्रस्तुत किया जाए,ताकि कार्ययोजना पर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ हो सके। साथ ही ये भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मार्ग में मलबा हटाने हेतु पर्याप्त मशीनरी और मैनपावर हर समय तैयार रहे, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि वर्ष 2026 तक यह मार्ग पूरी तरह निर्बाध सुरक्षित यातायात के लिए सुचारु हो सके।