चम्पावत: 12 करोड़ 58 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

चम्पावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। खटीमा में 2021 में एक चिटफंड कंम्पनी द्वारा रुपए दोगुना करने के नाम पर क्षेत्र के भोले भाले लोगों के साथ ठगी की। इस मामले में 15 लोग नामजद किए गए थे। जिसमें से तीन लोग पूर्व में गिरफ्तार किए गए हैं। चौथा आरोपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

2021 में चिटफंड कंपनी में रुपए दोगुना जमा करने नाम की गई ठगी

खटीमा कोतवाली में नौ लोगों ने चिटफंड कंपनी पर विभिन्न लोगों से पासबुक खोलकर एफडी के नाम पर रुपए जमा कराने और एफडी परिपक्व होने पर रुपए वापस नहीं करने की तहरीर पुलिस को सौंपी थी। इस मामले में 15 लोग नामजद किए गए थे। आरोपियों ने 12 करोड़ 58 लाख 77 हजार रुपए की ठगी की थी। इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

चौथे आरोपी को उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार

अब तक इससे पहले तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। चौथे आरोपी को एसटीएफ के उप निरीक्षक चेतन रावत कुमाऊं यूनिट ने सचिन कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम नाटिहा तरहार थाना लालपुर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश को हाल निवासी प्लेट नंब 22-24 शारदा नगर विस्तार थाना बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।