चम्पावत: पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा जेल

चंपावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। खटीमा क्षेत्र में नशे कारोबारियों का जाल फैला हुआ है कई सरकारी विभाग है जिनके एकांत स्थानों में ये नशा तस्कर अपनी दुकान चलाते हुए मिल जाते है। वहीं पुलिस द्वारा जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाकर या रात्रि गस्त के दौरान नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसी जा रही है। अभी कुछ दिन पूर्व भी खटीमा पुलिस द्वार विक्की सोनकर को पांच ग्राम स्मैक के साथ दबोच कर जेल भेजा था रविवार देर रात बाजार चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल गस्त पर थे कि उन्होंने वाहिद पुत्र नन्नू खा निवासी खटीमा को 2.27 ग्राम स्मैक के साथ दबोच कर जेल भेज दिया।

आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा गया जेल

आपको बता दें कि युवा पीढ़ी लगातार नशे की गिरफ्त में आ रही है। वही खटीमा पुलिस भी नशे का काला कारोबार करने वालों को लगातार सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। एस एस आई अशोक कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नशे के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसने बाहिद पुत्र नन्नू खां निवासी इस्लामनगर खटीमा को 2.27 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं आज आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।