चंपावत जिले में लगने वाला मां पूर्णागिरि मेला आज से शुरू हो गया है। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत ने मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां बेहतर सुविधाएं विकसित कराई गई है और आगे भी विकसित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए
इस अवसर पर श्री रावत ने कहा कि मां पूर्णागिरि मेले को राष्ट्रीय स्तर का मेला बनाने के लिए मेला समिति के साथ बातचीत की जा रही है। आज करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
करीब तीन माह तक चलने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माँ पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आते हैं। मेला प्रशासन और मंदिर समिति ने उद्घाटन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और मां की जयकारे लगाए।
जिलाधिकारी ने दिए मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
इस बीच जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मेले में कोविड 19 के तहत श्रद्धालुओं को गाइडलाइन का पालन करवाने को कहा।
पुलिस अधीक्षक ने दिए मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा ने पूर्णागिरि मेला ड्यूटी में पुलिस अधिकारियों को मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं से भी नियमों का पालन कराने, यातायात व्यवस्था सुचारु रखने, स्नानघाटों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा।