चंपावत से जुड़ी खबर सामने आई है। चंपावत जिले में लोहाघाट चिकित्सालय में दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा मिलना शुरू हो जाएगा।
मरीजों को मिलेगी राहत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चिकित्सालय लम्बे समय से विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए जूझ रहा था। वहीं अब जिलाधिकारी चंपावत के निर्देश के क्रम में जनपद के लोहाघाट में लोगों की मांग पर लोहाघाट चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें प्रारंभ की जा रही हैं। जिसके लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। इससे लोहाघाट,बाराकोट,पाटी, देवीधुरा के मरीजों को जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पडेगी और समय व धन की भी बचत भी होगी।
देंगे सेवाएं
इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोहाघाट चिकित्सालय में सर्जन और आर्थोपेडिक सर्जन की सेवाएं शुरु होंगी। जिसमें डाॅ. हिमांशु पांडे (सर्जन) प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होंगे। वहीं डाॅ.धनंजय पाठक (आर्थोपेडिक सर्जन) प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सेवाएं देंगे।