चम्पावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। चरस तस्करी के दो आरोपियों को विशेष सत्र न्यायाधीश ने जमानत दी है। दोनों आरोपियों से पिछले माह जुलाई में 590 ग्राम चरस बरामद की गई थी।
एनडीपीएस के तहत दर्ज किया था मामला
मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 जुलाई को पुलिस ने चल्थी से रोहित कुमार निवासी बाजपुर और राम किसन निवासी रायकोट, लुधियाना को चरस के साथ पकड़ा था। रोहित कुमार के पास से 390 और राम किसन से 200 ग्राम चरस बरामद की थी। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपियों को 40-40 हजार के व्यक्तिगत बंधपत्र के आधार पर दी जमानत
अधिवक्ता मनीषा उप्रेती और मृदुल मौनी ने बताया कि विशेष सत्र न्यायाधीश कहकशा खान ने दोनों आरोपियों को 40-40 हजार के व्यक्तिगत बंधपत्र के आधार पर जमानत दी है।