चम्पावत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चम्पावत पार्टी कार्यालय में कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई।
कहीं यह बात
जिसमें कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार पर घोटालों में लिप्त रहने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार घोटालों की जांच के नाम पर महज लीपापोती कर रही है। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने कहा कि प्रदेश में उद्यान समेत तमाम घोटाले सामने आ रहे हैं। उद्यान घोटाले में भाजपा के एक नेता के भाई का नाम सामने आ रहा है। इससे साबित होता है कि राज्य सरकार की शह पर यह घोटाला किया गया है। लेकिन राज्य सरकार घोटालों की लीपापोती करने पर तुली है। यही वजह है कि हाईकोर्ट ने एसआईटी जांच से असंतुष्ट होने पर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
यह लोग रहें मौजूद
जिला महामंत्री निर्मल तड़ागी के संचालन में हुई गोष्ठी में पूर्व पीसीसी सदस्य उमेश खर्कवाल, पूर्व एआईसीसी सदस्य निर्मला गहतोड़ी, महिला प्रदेश सचिव आशा देवी, धीरज नेगी, राजेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा, मुरलीधर जोशी, प्रकाश बोहरा, मोहन सिंह अधिकारी, विवेकानंद जोशी, बालादत्त थ्वाल, जगदीश जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।