चम्पावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर लोहाघाट के स्टेशन बाजार के व्यापारियों ने दुकानों के सामने खड़े दुपहिया वाहनों को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द खड़े होने वाले वाहनों को हटाने की मांग की। जल्द समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
दुपहिया वाहनों के खड़े होने से दुकानों में आने के लिए ग्राहकों को नहीं मिल पा रही है जगह
वरिष्ठ व्यापारी हरीश पांडेय के नेतृत्व में व्यापारियों ने दुकानों के सामने से दुपहिया वाहन न हटाने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लाइन से दुपहिया वाहनों के खड़े होने से दुकानों में आने के लिए ग्राहकों को जगह नहीं मिल पा रही है। जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो गया है। पूर्व में व्यापार मंडल के साथ बैठक के बाद पुलिस प्रशासन ने स्टेशन बाजार से व्यापारियों के वाहन मीट मंडी के पास खड़े करने की सहमति जताई थी। लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाया।
पुलिस प्रशासन से जल्द दुकानों के सामने दुपहिया वाहनों को हटाने की मांग की
व्यापारियों ने कहा कि पूर्व में लिए गए निर्णय को अमल में नहीं लाया जा रहा है। जिससे अब वह असमंस में पड़ गए हैं कि उनकी कौन सुनेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द दुकानों के सामने दुपहिया वाहनों को हटाने की मांग की।
मौजूद रहे
इस मौके पर कैलाश बोहरा, दिनेश ढेक, अनवर, अखलाख, गोविंद मुरारी, लीलाधर बिष्ट, विनोद करायत आदि मौजूद रहे।