चम्पावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। खटीमा में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में झनकईया पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
आवास विकास कालौनी निवासी हरि प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 16 अगस्त की देर शाम सब्जी की दुकान से सब्जी ले रहा था। इसी बीच साजिश रच सूरज, राजेश, अजय व अरविंद ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और अभद्र भाषा का प्रयोग करते कहा कि तूने हमारी शराब की दुकान नहीं खुलने दी और जान से मारने की नियत से मारपीट शुरू कर दी। उसे पीटता देख उसका भाई बचाने के लिए आया तो उक्त लोगों ने उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सूरज, राजेश, अजय और अरविंद के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़ित के सिर में लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर किया लहुलुहान
इधर शगुन मंडप राजीव नगर निवासी अजय गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह अपनी दुकान में बैठा था, इतने में पड़ोसी पप्पु उर्फ मुरारी लाल, हरपाल उर्फ हरि प्रसाद, मनोज, पीयुष ने एक राय होकर उसको जान से मारने की नियत से सिर में लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग और उसका भाई बचाने के लिए आए तो उक्त लोगों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया। भीड़ के एकत्र होता देख वह लोग भाग गए और जान से मारने की धमकी दे गए।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।