चंपावत: घाट में स्नान के दौरान नदी में बहा युवक, अलग -अलग जगहों की नदी में डूबे लोगों का अब तक नहीं पता चला सुराग

चम्पावत जिले में बीते दिन अलग-अलग जगहों में नदी में डूबे तीन लोगों का चार दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। सूखीढांग निवासी शंकर दत्त बीते शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के दाह संस्कार में बूम घाट आए थे। जहां स्नान के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गए।

पिथौरागढ़ निवासी युवक त्रिलोक सिंह भाट ने लगाई थी  छलांग

इसके अलावा बीते शनिवार को बनबसा में गड़ीगोठ पुल से अज्ञात कारणों के चलते पिथौरागढ़ निवासी युवक त्रिलोक सिंह भाट ने छलांग लगा दी थी।

नाबालिग काली नदी में बही

  वहीं, नेपाल सीमा से सटे लोहाघाट के सिमलोदा गांव की नाबालिग काली नदी में नहाने के दौरान बह गई। सिमलोदा तोक की कमला (16) पुत्री लक्ष्मी दत्त शनिवार सुबह अपने साथियों के साथ नहाने के लिए पंचेश्वर की काली नदी में नहाने गई थी। एकाएक पैर फिसलने के कारण नदी की तेज धारा में बह गई।