प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में हुआ बदलाव, जानें नए नियम

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के नियमों में सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं। सरकार ने पीएम किसान योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को बंद करने के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। अब किसानों को अन्य डॉक्युमेंट्स के साथ राशन कार्ड भी देना होगा। राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही पति या पत्‍नी या उस परिवार के किसी एक सदस्‍य को पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ मिल पाएगा।

इन डाॅक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता

योजना के तहत अब नए पंजीकरण कराने पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा दस्‍तावेज की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है। इससे योजना के तहत किया जाने वाला फर्जीवाड़ा घटेगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन पहले से आसान होगा। इस योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपए सालाना किश्त दी जाती है। सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है।