घर की साफ-सफाई है बेहद जरूरी, घर में झाड़ू लगाने के भी जान लें यह जरूरी नियम

घर में सफाई रहने से वातावरण भी शुद्ध रहता है। घर में सफाई न की जाए तो गन्दगी फैलती है और बीमारियां भी बढ़ती है। घर की सफाई को लेकर हम सभी को ध्यान देना चाहिए। जब हम अपने घर को साफ रखते हैं तो हम सभी प्रकार के बैक्‍टीरिया को खुद से दूर रखते हैं जो हमें बीमार कर सकते हैं। जैसे किचन में मौजूद कॉकरोच कई बीमारियों को लाते हैं और जब हम उनके संपर्क में आते हैं तो बीमार पड़ जाते हैं। इसी तरह फर्नीचर पर जमा धूल के संपर्क में आना हमारे लंग्‍स की हेल्‍थ के लिए अच्‍छा नहीं होता है। यही कारण है कि अपने हेल्‍थ की देखभाल करने के लिए इन आसान नियमों का हर रोज पालन करना महत्वपूर्ण है। हमें प्रतिदिन घर की साफ सफाई अवश्य करनी चाहिए। नित्य झाड़ू पोंछा लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है।

इन बातों का रखें ध्यान

झाड़ू लगाने का सही समय

हमें प्रतिदिन घर की साफ सफाई अवश्य करनी चाहिए। नित्य झाड़ू पोंछा लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है। वास्‍तु के हिसाब से सुबह का समय झाड़ू लगाने के लिए एकदम सही होता है। मगर झाड़ू हमेशा सूर्योदय के बाद ही लगानी चाहिए। अगर आप अंधेरे में झाड़ू लगाते हैं। तो रात भर में जो नकारात्मक ऊर्जाएं आपके घर में प्रवेश करती हैं। वह घर की सफाई करने के बाद भी बाहर नहीं निकलती हैं। इसलिए जब सूर्योदय होने लगे तब ही आपको घर में झाड़ू लगाना चाहिए।

रिटायर करें पुराना सामान

सबसे पहले आपको घर से फालतू सामान निकाल देना चाहिए। अपनी वॉरड्रोब से पुराने कपड़े निकाल दीजिए। इसके अलावा टूटे हुए सामान, क्रॉकरी आदि सब चीजें निकाल दें। इसके बाद अपनी वॉरड्रोब को व्यवस्थित करें।

धूप लगाना जरूरी

अपनी वॉरड्रोब में रखे कपड़ों को कुछ देर धूप में रख दें, जिससे उनमें से सीलन की बदबू चली जाए।

जालों से करें शुरुआत

अक्सर घर में मकड़ियों के जाले होते हैं। घर की सफाई करने से पहले इन जालों को हटाना जरूरी है, नहीं तो बाद में घर फिर से गंदा हो जाएगा। आप मकड़ी के जाले हटाने वाले ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं।

किचन की सफाई

सबसे मुश्किल काम किचन की सफाई है। किचन की सफाई के लिए सबसे पहले बर्तन आदि को बाहर निकाल दें। किचन की स्लैब व टाइल्स को डिटर्जेंट के पानी से साफ कर सकते हैं। जिद्दी दागों के लिए विनेगर, बेकिंग सोडा व नींबू का घोल अच्छा होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल दीवारों पर न करें, नहीं तो पेंट खराब हो सकता है। किचन के स्लैब की सफाई के बाद बर्तन स्टैंड व डिब्बों की सफाई करें और उन्हें व्यवस्थित करके लगाएं। इसके बाद सभी बर्तन साफ करके सही जगह पर रख दें।

पंखों की सफाई

पंखे बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। पंखों की सफाई करने से पहले फर्नीचर आदि पर पुरानी बेडशीट डाल दें जिससे वे गंदे न हों। सबसे पहले देख लें कि पंखें का स्विच बंद हो। पंखे की सफाई पहले सूखे कपड़े से करें और जरूरी हो तो उसके ब्लेडों को गीले कपड़े से पोंछे।

दरवाजे, खिड़की, फर्नीचर

पंखों की सफाई के बाद आप घर के दरवाजों, खिड़कियों व फर्नीचर आदि की सफाई करें। इनकी सफाई के लिए डिटर्जेंट वाले पानी में कपड़ा भिगो दें और निचोड़कर उससे पोंछ दें। साथ ही घर की शेल्फ आदि की भी सफाई करें और शेल्फ के सामान को सूखे कपड़े से पोंछकर रख दें।

पर्दे व कुशन कवर

पर्दे व कुशन कवर को साफ करें। अगर आपके पास समय की कमी है तो लॉन्ड्री में धुलवा सकते हैं। अकसर लोग दिवाली के मौके पर नए पर्दें व कुशन कवर लगाते हैं। अगर आप भी नए लगाने वाले हैं तो पूरे घर की सफाई होने के बाद लगाएं।

बाथरूम की सफाई

बाथरूम की सफाई के लिए बाजार में टॉयलेट क्लीनर आते हैं। आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर आपको कुछ देर के लिए टॉयलेट की बदबू से निजात पानी है तो वहां एक माचिस की तिली जला दीजिए।

दीवारों की सफाई

दीवारों की सफाई सूखे कपड़े से की जा सकती है। इससे पेंट खराब नहीं होता और धूल-मिट्टी झड़ जाती है। अगर घर में प्लास्टिक इमल्शन है तो गीले कपड़े से कर सकते हैं लेकिन ज्यादा गीला कपड़ा लगाने से चमक जल्दी खत्म हो सकती है।

आखिर में फर्श की सफाई

पूरे घर की सफाई होने के बाद अंत में घर के फर्श की सफाई करनी चाहिए। जहां आप आसानी से धो सकते हैं, वहां पानी से धो दें, नहीं तो एक बाल्टी में पानी लेकर थोड़ा सा सर्फ व फिनाइल मिलाकर पोछे को गीला कर फर्श की सफाई करें।