मुख्यमंत्री धामी ने कल देर शाम शिव रघुनाथ मंदिर में आयोजित सुंदरकांड पाठ में प्रतिभाग किया..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल देर सायं क्लेमनटाउन स्थित शिव रघुनाथ मंदिर में श्री राम सेवा समिति द्वारा आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ के आयोजन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान राम एवं हनुमान की आरती में शामिल होकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

भगवान राम हमारे आराध्य एवं आदर्श

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य एवं आदर्श हैं। हम जब भी किसी परेशानी में होते हैं तो ‘हे राम’ कहकर भगवान राम का स्मरण करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है।