अल्मोड़ा पंहुचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, किया रोड शो, बड़ी संख्या में पंहुचे कार्यकर्ता व जनता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा दौरे पर पंहुचे।

अल्मोड़ा दौरे पर सीएम

मिली जानकारी के अनुसार सीएम का आज अल्मोड़ा में 11.30 से शिखर होटल तक रोड शो आयोजित हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व जनता शामिल रहीं। वही इसके बाद 1 बजे RBI परिसर हवालाबाग से प्रस्थान करने के बाद कलश यात्रा के साथ प्रस्थान कर महोत्सव पहुंचें। यहां वह आजीविका महोत्सव स्थल पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। शिल्पकार गैलरी एवं विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगे। यहां वह शिल्पकारों से सीएम पुष्कर सिंह धामी संवाद करेंगे। विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास करेंगे। मातृ-शक्ति आजीविका महोत्सव ”दीदी-भुलि हाथ लगाल और उत्तराखण्ड हौल अमृत काल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सीएम 2.15 बजे आजीविका महोत्सव से रवाना होंगे।